नये वैरिएंट से घबराये लोगों द्वारा पांच दिनों में 49057 लोगों ने कोरोनारोधी टीक।.
0 Comments । By Black Cat News । 28 November, 2021
नया वैरिएंट से घबराये लोग कराने लगे टीकाकरण
यूपी के बागपत जिले में कोरोना वायरस के टीकारण में बढ़ौतरी हो गयी है। नये वैरिएंट से घबराये लोगों द्वारा पांच दिनों में 49057 लोगों ने कोरोनारोधी टीके लगवाए है।
बागपत जिले में महीनों से टीकारण में आयी कमी में एक बार फिर बढ़ोतरी होने लगी है। स्वास्थ विभाग की जानकारी के अनुसार पिछले पांच दिनों में जिलेभर में 49057 लोगों ने कोरोनारोधी टीके लगवाए गये है। 12810 लोगों ने कोरोनारोधी टीके की पहली डोज और 36247 ने दूसरी डोज लगवाई है। स्वास्थ्य विभाग की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार अभी भी जिलेभर में करीब तीन लाख लोगों ने टीका नहीं लगवाया है।
जिसके बाद खूद डीएम को भी मैदान में उतरना पड़ा है। इसी संख्ती के बाद टीके से वंचित लोगों की खोजबीन तेज हो गई। अब जैसे ही कोरोना का नया वैरिएंट आया, तो लोगों में खौफ पैदा हो गया। अब उनके टीकाकरण केंद्रों पर भीड़ उमड़ने लगी है। जिलेभर में अब तक 1253539 लोगों ने टीके लगवाए है। इनमें 728464 लोगों को पहली और 446700 लोगों को अब तक दोनों डोज लग चुकी है।
Sachin Kumar's Report
BlackCatNews, Prayagraj (Allahabad)