नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर अलर्ट, विदेश यात्रा वालों की होगी जांच ।.
0 Comments । By Black Cat News । 28 November, 2021
यूपी के बागपत जिले में कोरोना वायरस के नए वेरिएट ओमीक्रोन को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रदेश सरकार की सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभावित देशों से आने वाले लोगों की जांच करेगी।
जिला प्रशासन को शासन की और से निर्देश मिले है कि बोत्सवाना, दक्षिण अफ्रीका और हांगकांग से आने वाले यात्रियों की विशेष निगरानी रखी जाए। इसके साथ ही उनकी जांच कर रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करे। विदेश यात्रा करने वाले यात्रियों की सूची शासन से स्वास्थ्य विभाग को मिलेगी जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग यात्री से संपर्क कर जांच करेगें। यात्रियों की स्क्रिनिंग, नमूनों की जांच, कांटैक्ट ट्रेसिंग का काम स्थानीय डॉक्टरों के जरिए कराया जाएगा। पॉजिटिव होने की स्थिति में जिनोम सिक्वेंसिंग की जांच कराने को भी कहा गया है। जिससे जल्द से ज्ल्द उपचार मिल सके। सीएमओ बागपत डा. दिनेश कुमार ने बताया कि शासन से हमें प्रभावित देशों से आने वाले लोगों की सूची मिलेगी। इसके बाद उन लोगों की स्क्रनिंग, जांच, सहित सभी पहलुओं पर काम किया जाएगा
Sachin Kumar's Report
BlackCatNews, Prayagraj (Allahabad)