×
Login

जिलाधिकारी राजकमल यादव ने डिफाल्टर क्षेणी के विभागों को फटकार लगायी। .

0 Comments । By Black Cat News । 29 November, 2021

 जिलाधिकारी राजकमल यादव ने डिफाल्टर क्षेणी के विभागों को फटकार लगायी।

डिफाल्टर विभागों को डीएम की फटकार 

बागपत जिलाधिकारी राजकमल यादव ने कलेक्ट्रेट सभागार में डिफाल्टर क्षेणी के विभागों को फटकार लगायी है। जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारी आइजीआरएस पोर्टल पर मौजूद शिकायतों का तुरंत निस्तारण करें। 

जिलाधिकारी राजकमल यादव ने सोवमार को कलेक्ट्रेट सभागार में आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों के संबंध में समीक्षा बैठक की। बैठक में सम्बंधित अधिकारीयों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गये। उन्होंने कहा शिकायतकर्ता से संबंधित अधिकारी दूरभाष पर भी बात करें और उनकी समस्या का समाधान करे। जिन विभागों में जो सन्दर्भ अभी भी लंबित है या डिफाल्टर की श्रेणी में आज ही उनका त्वरित गति से गुणवत्ता के साथ निस्तारण करें। आईआरएस पोर्टल पर जो शिकायत संबंधित विभाग से संबंधित नहीं है ऐसे शिकायतकर्ता का मार्गदर्शन करें जिससे की वह सही जगह से अपनी समस्या का समाधान करा सके। जिलाकारी ने डिफाल्टर की क्षेणी वाले विभागों को कड़ी फटकार लगायी और शिकायतों का तुरंत निस्तारण करने के लिए कहा। 

Sachin Kumar's Report
BlackCatNews, Prayagraj (Allahabad)



#

Also Read

×