एक हफ्ते में करें सभी सरकारी कर्मचारियों का वैक्सिनेशन- डीएम।.
0 Comments । By Black Cat News । 16 May, 2021

वाराणसी; जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने शनिवार को वैक्सिनेशन की समीक्षा अपने कैम्प कार्यालय पर करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी सरकारी विभागों के कर्मचारियों का वेक्सिनेशन एक सप्ताह में कराना सुनिश्चित करें अन्यथा शासन को कार्रवाई के लिये पत्र लिखा जायेगा। इसमें गर्भवती महिलाओं तथा 15 दिन के अन्दर के कोविड पाज़िटिव मरीजों को छोड़कर सभी का वैक्सिनेशन होना है।
Robin kumar Chaube's Report
BlackCatNews, Varanasi