×
Login

कुशीनगर के कोविड-19 मरीजो को जिलाधिकारी ने दिया संजीवनी.

0 Comments । By Black Cat News । 20 May, 2021

कुशीनगर के कोविड-19 मरीजो को जिलाधिकारी ने दिया संजीवनी

कुशीनगर - कोरोना के इस संकट काल में मेडिकल व्यवस्था की आवश्यकता को देखते हुए कुशीनगर के जिलाधिकारी द्वारा बेहतरीन पहल किया जा रहा है । कुशीनगर सीएमओ कार्यालय में 8 सालों से सड़ रहे 13 मिनी ओटी वैन को पुनः चालू कराने को लेकर जिलाधिकारी के पहल पर शासन से स्वीकृति मिल जाने के बाद अब ये सभी ओटी वैन पुनः लोगों की सेवा में लग जायेंगे । इन सभी वैन के चालू होने से कोविड मरीजों को संजीवनी मिलेगी ।

                        बताते चले कि वर्ष 2011 में NRHM द्वारा कुशीनगर जनपद को 13 मिनी ओटी वैन मिली थी लेकिन विवाद के चलते शासन ने इनकी चाबियाँ मंगवा ली थी । तभी से ये सभी वैन सीएमओ कार्यालय परिसर में सड़ रही थीं लेकिन जनपद में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसके सापेक्ष कुशीनगर में मेडिकल व्यवस्थाओं को देखते हुए जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने शासन को पत्र लिख इन वाहनों को पुनः चालू कराए जाने की मांग की । जिस पर शासन के तरफ से स्वीकृति भी मिल गयी है । अब इन वाहनों का मरम्मत कार्य चल रहा है । जिलाधिकारी ने बताया कि इनमें से एक वैन अगले 24 घंटे में सक्रिय कर दी जाएगी । इसके बाद जनपद में न केवल स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर करने में मदद मिलेगी बल्कि कोविड मरीजों के लिए ये वाहन संजीवनी का काम करेंगे । जिलाधिकारी के इस पहल की लोगों द्वारा खूब प्रसंशा की जा रही है ।

Guddoo Nishad's Report
BlackCatNews, Kushinagar




Also Read

×