कल के लिए आज शाम ४ बजे से कोविड वैक्सिन का पंजीकरण प्रक्रिया फिर से शुरू हो रही ।.
0 Comments । By Black Cat News । 10 June, 2021
कल के लिए आज शाम ४ बजे से कोविड वैक्सिन का पंजीकरण प्रक्रिया फिर से शुरू हो रही हैं। झारसुगुड़ा में १८ से ४४ उम्र का लिए ये दूसरी बार पंजीकरण हो रहा हैं। इसी पहले ७.०६.२०२१ से लेके ९.०६.२०२१ पहला दौर हो चुका है। इस बार ६०० वैक्सिन उपलब्ध होगा. झारसुगुड़ा मुख्य चिकितालास्य, मंगलबाजार,और पंचपडा में उपलब्ध होगा।
Ajay Kumar's Report
BlackCatNews, Jharsuguda