×
Login

सहारनपुर पुलिस ने 3 महा पूर्व -ब्लाईंड हत्या का किया खुलासा हत्या .

0 Comments । By Black Cat News । 25 May, 2021

सहारनपुर पुलिस ने 3 महा पूर्व -ब्लाईंड  हत्या का किया खुलासा हत्या


सहारनपुर, यूपी

सहारनपुर पुलिस ने 3 महा पूर्व -ब्लाईंड  हत्या का किया खुलासा

क्राइम पेट्रोल व फिल्मों को देखकर हत्या करने के बाद पुलिस को गुमराह करने की कोशिश हत्या में शामिल मृतक का बेटा,भाई  व भतीजा तीनों अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सहारनपुर थाना गागलहेड़ी पुलिस ने तीन माह पहले हुए ब्लाइंड मर्डर केस का किया खुलासा। 3 शातिर हत्यारो को किया   गिरफ्तार,कब्ब्जे से आलाह ए कत्ल, एक तमंचा बरामद।परिवार के लोगो ने  को प्रोपर्टी के विवाद में घटना को दिया था अंजाम दिया। मृतक के पुत्र इनाम ने अपने चाचा नसीर ,चचेरे भाई फैजान की मदद से की थी अपने पिता महमूद की हत्या।

पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों हत्यारों ने टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल व अन्य फिल्मों को देख कर हत्या की रणनीति तय करना कबूला है।आजकल के युवा टीवी सीरियल वह फिल्मों को देखकर उनसे हत्या करने के तरीके व बच कर निकलने के रास्ते खोज रहे हैं ।लेकिन आज की युवा पीढ़ी को ऐसे टीवी सीरियल व वह फिल्मों का अंत भी देखना चाहिए जिसमें अंत में कानून की ही जीत  होती है।

सहारनपुर एसएसपी डॉ एस के चन्नप्पा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि करीब 2 माह पूर्व सहारनपुर के थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या की गई थी जिसके बाद इस ब्लाइंड केस में पुलिस काफी समय तक छानबीन करती रही।जिसके बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है इस केस में मृतक  की हत्या करने वाले तीन हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।जिनमें मृतक का बेटा ,सगा भाई व भतीजा भी शामिल है। तीनों आरोपियों ने गिरफ्तार होने के बाद हत्या का कारण प्रॉपर्टी का विवाद होना बताया है। तीनों को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है

joginder kalyan's Report
BlackCatNews, Saharanpur




Also Read

×