सहारनपुर बेशकीमती लकड़ी से भरी स्कार्पियो पकड़ी, वन विभाग से गाड़ी छीनकर ले जाने का.
0 Comments । By Black Cat News । 24 May, 2021
सहारनपुर
सहारनपुर बेशकीमती लकड़ी से भरी स्कार्पियो पकड़ी, वन विभाग से गाड़ी छीनकर ले जाने का प्रयास
चार लोगों कोअसलहे के साथ किया गिरफतार*
बेहट(सहारनपुर)* खैर चोरी में पकड़ी गई स्कार्पियो कार को वन माफियाओं और उनके समर्थकों ने छीनने का प्रयास किया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँची। बताया जाता है कि वन तस्करों और उनके समर्थकों ने हंगामा करते हुए वन विभाग के अधिकारियों और पुलिस के साथ भी अभद्रता करते हुए और खैर से लदी स्कॉर्पियो कार को छीनकर ले जाने का प्रयास किया.
इंस्पेक्टर बेहट राजकुमार शर्मा और एसएसआई अजय कुमार की सख्ती के बाद कार छुड़ाने आये तस्कर मौके से खिसक लिए। दरअसल, बेहट क्षेत्र में इन दिनों बेशकीमती लकड़ी चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है। बेहट पुलिस ने देर रात ख़ैर की लकड़ी से लदी स्कार्पियो कार सहित 4 तस्करों को गिरफ्तार किया था जबकि 2 मौके से भागने में कामयाब हो गए थे। पुलिस ने विभागीय कार्यवाही के लिए स्कॉर्पियो कार वन विभाग को सौंपी थी। वन तस्कर और उनके दर्जनों समर्थक वन विभाग आ पहुँचे और वन विभाग के अधिकारियों पर गाड़ी छोड़ने का प्रेशर बनाया
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर आ पहुँची चर्चा है कि तस्करों ने पुलिस पर भी रौब गालिब करते हुए गाड़ी ले जाने का प्रयास किया, लेकिन सख्ताई बरतने पर ख़ैर तस्करों के समर्थक मौके से खिसक लिए सवाल ये उठता है कि क्षेत्र में वन तस्करों के हौंसले इतने बुलंद है कि वे गाड़ी छीनकर ले जाने तक का प्रयास करने लगे अब देखना ये होगा कि पुलिस वन तस्करों के समर्थन में अभद्रता और गाड़ी छीनकर ले जाने की कोशिश करने वालो पर क्या कार्यवाही करती है..
समन्धित मामले में एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि चेंकिंग के दौरन पुलिस ने उन्हें रोका है,जब उनकी चकिंग की गई तो उनके पास से असला भी बरामद हुआ है ओर चोरी की कीमती लकड़ी भी पुलिस चारो लोगो को थाने लाइ जे जहा पुलिस और उनमें कुछ तना तनी भी हुई अब उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है
joginder kalyan's Report
BlackCatNews, Saharanpur