×
Login

ड्यूटी के दौरान मौके से गायब मिले कर्मचारी को जाँच के बाद जिलाधिकारी ने भेजा जेल.

0 Comments । By Black Cat News । 21 May, 2021

ड्यूटी के दौरान मौके से गायब मिले कर्मचारी को जाँच के बाद जिलाधिकारी ने भेजा जेल

कुशीनगर - उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिला अस्पताल पर तैनात संविदाकर्मी लैब टेक्नीशियन के ड्यूटी से गायब रहने की शिकायत पर नाराज डीएम ने इस कर्मचारी को जेल भेजवा दिया है। आरोप है कि रात में इस कर्मचारी के ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के चलते एक मरीज की कोविड जांच नहीं हो पाई । जिसके चलते उस मरीज की मौत हो गया ।

                                आपको बताते चले कि जिला अस्पताल के सूत्रों की मानें तो रात में एक मरीज को गंभीर हालत में इलाज के लिए लाया गया था । मरीज के लक्षण कोविड संक्रमित जैसे ही थे । इलाज से पहले उसे कोविड जांच के लिए भेजा गया । परंतु वहां ड्यूटी पर तैनात संविदा लैब टेक्नीशियन धर्मवीर कुमार ड्यूटी से गायब थे । जांच रिपोर्ट नहीं मिलने की वजह से समुचित इलाज नहीं हो पाया और मरीज की अस्पताल परिसर में ही मौत हो गई । इसकी जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने जांच कराई तो पता लगा कि आरोपी कर्मचारी अक्सर ही ड्यूटी से गायब रहता है । इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के बावजूद कर्मचारी के गायब रहने से नाराज डीएम ने इस कर्मचारी को आपदा एक्ट के तहत जेल भेजने के निर्देश दिए । एक दिन पहले ही सीएमओ कार्यालय के एक फार्मासिस्ट पर भी सेनेटाइजर में पानी मिलाने व सरकारी धन के गबन के आरोप में केस दर्ज किया गया है । लगातार हो रही कार्रवाई से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है । जिला अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉ. एसके वर्मा ने कहा कि रात में एक मरीज की कोविड की रैपिड एंटीजन टेस्ट नहीं हो पाया । जिससे उसकी समुचित इलाज नहीं मिल पाने की वजह से मौत हो गई । आरोपी कर्मचारी पर पहले भी ड्यूटी से गायब रहने का आरोप है । इस वजह से आरोपी कर्मचारी पर आपदा एक्ट के उल्लंघन का केस दर्ज कराकर जेेल भेजवाया गया है । इस कार्यवाई में बाद अबतक के सबसे अधिक लापरवाह स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कम्प मचा हुआ है ।


Guddoo Nishad's Report
BlackCatNews, Kushinagar




Also Read

×