×
Login

गाजियाबाद पुलिस बाल श्रम विरोधी दिवस के अवसर पर चला रही विशेष अभियान।.

0 Comments । By Black Cat News । 12 June, 2021

गाजियाबाद पुलिस बाल श्रम विरोधी दिवस के अवसर पर चला रही विशेष अभियान।

विश्व भर में 12 जून को बाल श्रम विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में गाजियाबाद में 12 जून को बाल श्रम विरोधी दिवस मनाते हैं। इस दौरान तमाम बच्चों को संरक्षण देते हुए उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए कई तरह की योजनाओं पर कार्य किया जाता है। लेकिन पिछली सरकार के दौरान गाजियाबाद में जो बाल श्रम विरोधी दिवस मनाया गया ।वह एक अलग ढंग से मनाया गया था।क्योंकि उस वक्त तत्कालीन एसएसपी और डीएसपी के नेतृत्व में ऑपरेशन स्माइल नाम से एक विशेष अभियान चलाया गया था। जो पूरे देश में मशहूर हुआ था।क्योंकि तमाम ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उनके मां-बाप को से मिलाया गया था।जो किसी कारण बस अपने मां-बाप उसे बिछुड़ गए थे। लेकिन सरकार के जाते ही वह अभियान फाइलों में ही दब कर रह गया ।

हालांकि गाजियाबाद के एसपी देहात डॉक्टर ईराज राजा दोबारा से इस मुहिम को चलाए जाने के प्रयास में हैं। क्योंकि जिस तरह से लोनी इलाके में इस ह्यूमन ट्रैकिंग का मामला सामने आया था।वह वाकई चिंता बढ़ाने वाला है ।लेकिन अब उसे ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद पुलिस ने फिर से बच्चों पर ध्यान दिए जाने की तैयारी की है। इसके अलावा पुलिस श्रमिकों और अनाथ बच्चों के लिए भी यहां काम कर रही कई एनजीओ का डाटा जुटाने में लगी हुई है। पुलिस को इस बात का डर है कि कहीं बच्चों की हूं मैन ट्रैकिंग का धंधा दिल्ली एनसीआर में तेज होता है तो इसका असर जिले पर ही नहीं बल्कि प्रदेश पर भी पड़ता है। क्योंकि कुछ लोग छोटे बच्चों को ही काम में झोंक देते हैं और बच्चे वही तक सिमट कर रह जाते हैं और उनका पूरा भविष्य खराब हो जाता है।इसलिए अब इस तरफ एक विशेष योजना बनाकर कार्य किया जाएगा। ताकि बच्चों का भविष्य खराब ना हो सके।एसपी देहात डॉक्टर इलाज राजा का कहना है।कि कोरोना कॉल में जो भी बच्चे अनाथ हुए हैं उन्हें जन्नत कराए जाने के लिए पुलिस इसकी एक विशेष योजना तैयार कर कार्रवाई करेगी ताकि कोई भी बच्चों का शोषण ना कर पाए इस योजना के अंतर्गत प्रशासनिक अधिकारियों के साथ श्रम विभाग की टीम को भी शामिल किया जाएगा।

Anshul Bajpai's Report
BlackCatNews, Ghaziabad




Also Read

×