×
Login

किसानों का सामान चोरी करने वाले दो चोर सहित खरीदार कबाड़ी गिरफतार । .

0 Comments । By Black Cat News । 29 November, 2021

किसानों का सामान चोरी करने वाले दो चोर सहित खरीदार कबाड़ी गिरफतार ।

किसानों का सामान चोरी करने वाले दो चोर सहित खरीदार कबाड़ी गिरफतार 

चाँदीनगर थाना पुलिस ने किसानों के नलकुपों से सामान चुराने वाले तीन चोरों को गिरफतार किया है। इसके एक कबाड़ी है जो चोरी का सामान खदीदता था। पुलिस ने कई चोरी की घटनों को खुलासा करते हुए सामान भी बरामद किया है। 

सरफाबाद गांव में 3 अक्टूबर की रात चोरों ने गाँव के राजबीर व सतीश का इंजन व राकेश के गाटर चोरी कर लिये थे। पीड़ितों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर दिया था। तभी से ही पुलिस चोरों की तलाश में जुटी थी। रविवार शाम करीब 8 बजे ललियाना चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस की टीम ने कार सवार चार लोगों को आते दिखे। पुलिस को देखकर वह भागने लगें। पुलिस ने शक होने पर उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों का नाम जानी मेरठ निवासी सचिन पुत्र धर्म सिंह व कंकरखेड़ा मेरठ निवासी शुभम पुत्र हरबीर जोगी है। तलाशी के दौरान कार से एक इंजन बरामद किया। आरोपियों ने बताया सरफाबाद में तीन जगह से दो इंजन व गाटरो की चोरी की थी। पुलिस ने दोनो ट्रॉली के साथ इंजन बरामद कर लिए है साथ ही चोरी का इंजन खरीदने वाले कबाड़ी आजाद पुत्र इस्तिकार को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपियों से दो इंजन पंप ट्रॉली व एक आल्टो कार बरामद की है। इनके दो साथी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।

Sachin Kumar's Report
BlackCatNews, Prayagraj (Allahabad)



#

Also Read

×