बड्डाबिल : एक युवती के साथ यौन संबंध बनाने के वीडियो वायरल मामले में युवक गिरफ्तार..
0 Comments । By Black Cat News । 17 May, 2022

पहले फेसबुक पर रिश्ते, फिर प्यार के बाद शादी के वादे के साथ शारीरिक संबंध। इतना मे भी नही हुआ उस वक्त का विडियो फेसबुक पर यूबक ने किया वाईराल । इस मामले मे बड़बिल पुलिस ने आज मयूरभंज जिले के बेतनटी थाने के कृष्णचंद्रपुर गांव के अरविंद महंत को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया ।
आरोप है कि बड़बिल महंत बस्ती इलाके की एक युवती और अरविंद का फेसबुक पर प्यार संबंध हुआ था । बाद में अरविंद ने उससे शादी करने का वादा करते हुए उसके साथ यौन संबंध बनाया और वीडियो को फेसबुक पर वायरल कर दिया। पीड़िता ने बड़बिल थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज की हे।
बड़बिल पुलिस आईआईसी श्री सुशांत कुमार दास ने बताया कि यूबती के आरोपों के आधार पर बड़बिल पुलिस ने आरोपी अरविंद महंत को मयूरभंज जिले के बेतनटी थाने के कृष्णचंद्रपुर गांव से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया ।
Khalananda Sharma's Report
BlackCatNews, Keonjhar