छात्रों ने एसपी को दिया ज्ञापन, बोले ट्यूशन नहीं पढ़ा तो कर दिए फेल..
0 Comments । By Black Cat News । 3 August, 2021
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्रों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया।छात्रों का आरोप है कि स्कूल के कुछ अध्यापकों से ट्यूशन न पढ़ने के कारण उन्हें फेल कर दिया।छात्रों का कहना है कि हमारी कक्षा के सौ के करीब छात्रों को फेल किया गया है।हमने मामले की जांच कराने के लिए आज एसपी साहब को ज्ञापन दिया है और दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की है।
दरअसल कोरोना महामारी के चलते सरकार है हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्रों को प्रमोट करने का निर्देश दिया था।छात्रों को उनके पुराने परीक्षाफल के आधार पर नंबर देने का निर्देश दिया था।लेकिन शहर के एक प्राइवेट विधालय में पढ़ने वाले छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्हें अनुत्तीर्ण कर दिया गया।इसके पीछे स्कूल के दो अध्यापकों का हाथ है क्योंकि उन्होंने उनसे ट्यूशन नही पढ़ा था।जिसमे से कुछ छात्र तो वो थे जो आगे की तैयारी के लिए कोचिंगों में एडमिशन भी ले लिया था और वंहा की फीस भी भर दी थी।लेकिन रिजल्ट आने के बाद उन्होंने जब दो से तीन विषयो में फेल होना देखा तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई।पहले तो उन्होंने इसकी शिकायत विद्यालय प्रबंधन से की लेकिन वंहा से उन्हें राहत नही मिली तो उन्होंने जिला प्रशासन से गुहार लगाई और मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुच गए और वंहा पर उन्होंने ज्ञापन सौंपा।
Sushil Kumar's Report
BlackCatNews, Rae Bareli