×
Login

Besharam Rang Song में दीपिका पादुकोण शाहरुख खान का ग्लैमरस अंदाज़..

0 Comments । By Black Cat News । 12 December, 2022

Besharam Rang Song में दीपिका पादुकोण शाहरुख खान का ग्लैमरस अंदाज़.

फैंस शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)को फिर से बड़े परदे पर देखना चाहते हैं. फैंस का इंतजार आनेवाले वक्त खत्म होनेवाला है. शाहरुख खान स्टारर फिल्म पठान (Pathaan) का गाना आज रिलीज हुआ है. यह गाना है बेशर्म रंग (Besharam Rang). आज 12 दिसंबर को रिलीज हुए इस गाने में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) नज़र आ रही हैं.


बेशर्म रंग में किंग खान और दीपिका की अच्छी डांस और केमिस्ट्री देखने मिल रही है. दोनो स्टार्स का लुक ग्लैमर्स है (Deepika Padukone, Shah Rukh Khan Glamours Look). 3 मिनट 13 सेकेंड का गाना है. यशराज फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर इस गाने को अपलोड कर दिया गया है.

बेशर्म रंग गाने को शिल्पा राव (Shilpa Rao), कारालिसा मोंटेइरो (Caralisa Monteiro), विशाल और शेखर (Vishal - Shekhar) ने गाया है. वहीं लिरिक्स हैं कुमार के. इस फिल्म का म्यूजिक विशाल और शेखर ने दिया है. गाने को कोरियोग्राफ किया है वैभवी मर्चेंट (Vaibhavi Merchant) ने. 

पठान फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी. इसे हिंदी, तमिल, तेलुगू में भी रिलीज किया जाएगा. सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) के डायरेक्शन में बनी मूवी में जॉन अब्राहम भी अहम रोल में दिखेंगे.

DINESH SHINDE's Report
BlackCatNews, Mira Bhayandar



#

Also Read

×