×
Login

Into The Wild With Bear Grylls: क्या अजय देवगन (Ajay Devgn) आएंगे नजर ???.

0 Comments । By Black Cat News । 13 September, 2021

Into The Wild With Bear Grylls: क्या अजय देवगन (Ajay Devgn) आएंगे नजर ???

अजय देवगन अब एडवेंचर करते हुए दिखने वाले हैं. हालांकि अजय देवगन का यह एडवेंचर किसी फिल्म में नही एक पॉपुलर शो इनटू द वाइल्ड विद बियर ग्रिल्स (Into The Wild With Bear Grylls) में होने वाला है. इसको लेकर आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय देवगन इस खास एपिसोड की शूटिंग के लिए मालदीव (Maldives)भी गए हैं. इसकी शूटिंग हुई है




डिस्कवरी चैनल (discovery plus in) के एक पोस्ट में भी इस बात की जानकारी दी गई है की इनटू द वाइल्ड विद बियर ग्रिल्स शो में  बियर ग्रिल्स (Bear Grylls) के साथ दो मेगा स्टार होंगे. दूसरा मेगा स्टार कौन है इसको लेकर भी एक्सआइटमेंट है क्योंकि दूसरा सुपरस्टार कौन होगा इसका खुलासा नहीं हुआ है.





यह पहली बार नहीं है की भारत का कोई लोकप्रिय व्यक्ति इस खास शो का हिस्सा रहा हो. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), फिल्म सुपस्टार अक्षय (Akshay Kumar) और रजनीकांत (Rajinikanth) इस शो में नजर आए थे.


बहरहाल अजय देवगन काफी बिझी है. वह कई बिग बजट फिल्मों का हिस्सा है. अजय देवगन के पास गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi), आरआरआर (RRR), मैदान (Maidaan)और मे डे (Mayday) जैसी फिल्में हैं. वह डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आने वाली वेब सीरीज रुद्र - द एज ऑफ डार्कनेस (Rudra – The Edge of Darkness) के साथ वेब सीरीज डेब्यू करेंगे. 



DINESH SHINDE's Report
BlackCatNews, Mira Bhayandar




Also Read

×