Maharashtra Cinema Hall Open: फैन्स कौनसी फिल्म देखने के लिए हैं एक्साइटेड??.
0 Comments । By Black Cat News । 21 October, 2021
महाराष्ट्र (Maharashtra) के लोगों को अब बड़े बड़े सितारों को, उनकी फिल्मों को बड़े पर्दे पर देखने का मौका है. 22 अक्टूबर से महाराष्ट्र में सभी सिनेमा हॉल (cinema halls), नाट्यगृह (theaters) और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों को अनुमति दी गई है. इसको लेकर गाइडलाइंस भी जारी की गई है.
सिनेमाहॉल खुलने से लोग बहुत खुश हैं. अपने पसंदीदा स्टार, फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड है. लोग सिनेमा हॉल में जाकर कौनसी फिल्म देखना चाहते हैं यह भी सोशल मीडिया पर बता रहे हैं. खासकर फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) को लेकर बझ है.
रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के डायरेक्शन बनी फिल्म सूर्यवंशी के रिलीज में कोरोना महामारी के चलते बदलाव हुआ है.'सूर्यवंशी' मूल रूप से 24 मार्च, 2020 को रिलीज होनेवाली थी. सूर्यवंशी में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के अलावा कटरीना कैफ (Katrina Kaif)भी लीड रोल में हैं. अजय देवगन और रणवीर सिंह
( Ajay Devgn and Ranveer Singh guest appearance)फिल्म में गेस्ट अपीरियंस में नजर आएंगे.
फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) का आइला रे आइला’ (Song Aila Re Aillaa) गाना रिलीज हो गया है. आइला रे आइला’ (Song Aila Re Aillaa) को लोग पसंद कर रहे हैं.
Aila Re Aillaa Sooryavanshi
सिनेमाघरों के लिए ये हैं नियम (These are the rules for cinemas hall)
कंटेनमेंट जोन में फिल्में दिखाने की अनुमति नहीं.
दोनों सीटों के बीच छह फीट की बैठने की व्यवस्था आवश्यक.
दर्शकों को बिना मास्क के सिनेमाघर में प्रवेश की अनुमति नहीं.
एक नॉन-टचिंग सैनिटाइजर प्रवेश द्वार पर और कॉमन एरिया में होना जरूरी.
थूकना (spitting) वर्जित और इसकी जांच होगी.
फ़ूड कोर्ट, सफाई, या अन्य स्थान के सभी कर्मचारियों ने टीके की दो खुराकें पूरी कर ली हो, या पहली खुराक लेने के 14 दिनों के बाद ही काम पर लेना होगा.
यदि मॉल में मल्टीप्लेक्स है, तब दोनों खुराकें पूरी नहीं होनेवाले साथ ही 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों को अनुमति नहीं.
प्रवेश द्वार में थर्मल स्कैनिंग की सुविधा होनी चाहिए.
सिनेमा हॉल को कुल क्षमता के केवल 50 प्रतिशत पर ही शुरू किया जा सकता है. (The cinema hall can be started at only 50 percent of the total capacity.) जिन सीटों पर दर्शक नहीं बैठेंगे, उस पर क्रॉस की मार्किंग होगी.
टिकट बुकिंग के लिए डिजिटल बुकिंग को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. (preference for digital ticket booking). सिनेमा हॉल परिसर को साफ सुथरा रखा जाना चाहिए और सुरक्षा सावधानी बरती जानी चाहिए.
सिनेमा हॉल में एसी 24 से 30 सेल्सियस के बीच होना चाहिए.
वेंटिलेशन के लिए उचित सुविधाएं होनी चाहिए.
DINESH SHINDE's Report
BlackCatNews, Mira Bhayandar