×
Login

सोनी सब टीवी (Sony Sab Tv) लेकर आया है द बिग शनिवार (TheBigShanivaar).

0 Comments । By Black Cat News । 7 October, 2021

सोनी सब टीवी (Sony Sab Tv) लेकर आया है द बिग शनिवार (TheBigShanivaar)

सोनी सब टीवी (Sony Sab Tv) दर्शकों के लिए कुछ खास करनेवाला है. सोनी टीवी के शो सोमवार से शुक्रवार तक देखने मिलते थे लेकिन अब इसमें बदलाव होने जा रहा है. दर्शक अब 9 अक्‍टूबर से सारे शोज एक दिन और यानी सोमवार से शनिवार, हफ्ते में 6 दिन देख पाएंगे.




सोनी ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर पर शेयर किया है. इस वीडियो में केतन सिंह (Ketan Singh), राखी सावंत (Rakhi Sawant) की जोड़ी देखने मिल रही है. सोनी सब ने ट्विटर (Twitter) पर जो वीडियो शेयर किया पोस्ट किया है.उसके कैप्शन में लिखा है,राखी और केतन आ रहे हैं इस शनिवार, माहौल सेट करने ????. इस महासंगम में जुड़ने के लिए उनके साथ आप के फेवरेट किरदार!
9th October dekhiye #TheBigShanivaar, raat 7.30 se 11.00 baje tak, sirf #SonySAB par!
#RishtaEkDinAur



राखी सावंत और केतन सिंह होंगे इस किरदार में


राखी और केतन ‛‛बेगम और बादशाह’’ (‘Begum and Badshah’) के किरदार में नजर आएंगे. हालांकि यह दोनों असली बेगम और बादशाह नही है बल्कि पॉपुलर चोर हैं. बेगम और बादशाह  ने 21 राज्‍यों में लूट मचाई है. पुलिस की इन दोनों की ढूंढने और उन्हें पकड़ने की कोशिश जारी है.

DINESH SHINDE's Report
BlackCatNews, Mira Bhayandar




Also Read

×