Tadap Teaser out: अहान शेट्टी तारा सुतारिया के रोल की मिली झलक.
0 Comments । By Black Cat News । 26 October, 2021

फिल्म तड़प (Tadap) का टीजर मंगलवार (26 oct 2021) रिलीज हो गया है. तड़प के टीझर में सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty), तारा सुतारिया (Tara Sutaria) की जोड़ी देखने मिलेगी. अहान शेट्टी इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू (Bollywood Debut) करने वाले हैं.
तड़प के टीझर में अहान का फेस रिवील नही किया गया है. अहान शर्टलेस लुक में स्मोक करते दिख रहे हैं. तारा सुतारिया बर्फीले पहाड़ो के बीच है.अहान के किरदार का नाम ईशान है और तारा के किरदार का नाम रमीसा. टीझर के साथ ट्रेलर, फिल्म के रिलीज डेट भी बताई गई है.ट्रेलर कल, बुधवार को रिलीज होगा.
तेलुगु ब्लॉकबस्टर आरएक्स 100 (RX 100) की हिंदी रीमेक यह फिल्म 3 दिसंबर, 2021 को सिनेमाघरों देखने मिलेगी. इस फिल्म को मिलन लुथरिया (Milan Luthria) ने डायरेक्ट किया है.
DINESH SHINDE's Report
BlackCatNews, Mira Bhayandar