×
Login

के पी डेंटल एवं आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर l.

0 Comments । By Black Cat News । 22 August, 2022

के पी डेंटल एवं आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर l

वाराणसी l आज के परिवेश में आम जनमानस के बीमारियों को देखते हुए  जनता को बीमारियों के प्रति जागरूक करने और उसके समाधान के लिए केपी डेंटल एवं आयुर्वेदिक चिकित्सालय तथा सम्पूर्ण होम्योपैथी के द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर दिनांक 21 अगस्त 2022 को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक स्थान बेनीपुर साईं मंदिर तिराहा के पास लगाया गया l
इस शिविर में अनेक प्रकार के  दांत एवं मुख की बीमारियों तथा उससे संबंधित इलाज उपचार एवं समाधान किया गया l जैसे पायरिया, मुंह से  खून एवं बदबू आना,  सफाई, मुंह का कैंसर, दातों का सड़न,  दांत का हिलना, दर्द, सूजन और झनझनाहट आदि l



 इसके अलावा आयुर्वेदिक एवं  होम्योपैथ द्वारा जटिल बीमारियों जैसे गठिया, जोड़ों का दर्द, बाबासीर, शुगर, पेट एवं लीवर, त्वचा रोग, हृदय रोग, स्त्री एवं पुरुष रोग,  प्रोस्टेट, पथरी तथा किडनी रोग इसके अलावा मौसम जनित अनेक बीमारियों का इलाज व समाधान किया गया l



इस शिविर में मुख्य रूप से जाँच  की अनेक सुविधाएं जैसे इंफेक्शन, शुगर, हिमोग्लोबिन तथा खून की कमी, थायराइड, टाइफाइड, मलेरिया, डेंगू, मौसमी बुखार, वायरल बीमारियों का जाँच  नितिन मिश्रा जी परफेक्ट पैथोलॉजी तथा डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा संपन्न हुआ l


इस शिविर में मुख्य रूप से  दांत एवं मुख्य रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रोबिन चौबे एवं डॉ रोहित चौबे होम्योपैथिक विशेषज्ञ डॉ सुजीत कुमार एवं आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉक्टर आर सी पाण्डेय तथा सहयोगी जय यादव व अमन कुमार उपस्थित रहे।

Robin kumar Chaube's Report
BlackCatNews, Varanasi



#

Also Read

×