स्वास्थ्यकर्मियो ने प्रोत्साहन राशि के लिए जताया विरोध ,जलाई गई आदेश की प्रतियां.
0 Comments । By Black Cat News । 22 June, 2021
आदेशानुसार सभी कर्मियों को लाभ न मिलने पर काला पट्टी लगाकर किया सरकार का विरोध
जनपद के कोल्हुई क्षेत्र अंतर्गत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व बहदुरी स्वास्थ्य केंद्र पर 25 परसेंट प्रोत्साहन धनराशि स्वास्थ विभाग के सभी कर्मचारियों को ना मिलने के विरोध में आदेश की प्रतियां जलाई गयी और काली पट्टी बांधकर सरकार के इस आदेश का विरोध किया गया। जानकारी हेतु बता दे स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने घोषणा में सभी स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों को कोरोना वायरस के प्रोत्साहन स्वरूप 25 परसेंट धनराशि देने की घोषणा की थी लेकिन जब आदेश निकला तो महज तीन से पांच परसेंट कर्मचारियों को लाभ दिया गया शेष कर्मचारी जो बराबर कार्य के दौरान संक्रमण के शिकार हुए जिसमे कुछ की मृत्यु भी हो गई सहित अन्य कर्मचारियो को दरकिनार कर दिया गया, ऐसी स्थिति में जब सभी कर्मचारियों के ऊपर कोरोना का संक्रमण का डर बना हुआ है तो कुछ ही कर्मचारियों को इसका लाभ दिए जाने से शेष कर्मचारियों का मनोबल को गिराने जैसा है वही सरकार के अधूरे पहल के विरोध स्वरूप परिषद ने दिनांक 25 को आदेश की प्रति जलाने व काला फीता बांधकर कार्य करने का निर्णय लिया था और प्रत्येक अस्पताल में जो जहां पर कार्य कर रहे थे वहीं पर विरोध शुरू कर दिया। गौरतलब हो संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी ओपी ,रामसरन गुप्ता,डा0 राजीव शर्मा के आवाहन पर डा0 गिरिश चन्द,डा0 मन्जय शर्मा,देवेन्र्द कन्नौजिया,एनम मनोरमा पासवान सीमा,जितेन्र्द ,शाहिशता इजहार, पूनम,दीपिका,सैयद अली,हिमांशु समेत समस्त स्टाफ ने विरोध जताया।
Naveen prakash Mishra's Report
BlackCatNews, Maharajganj