लॉक डाउन में गरीब और असहाय लोगो को मथुरा डीएम ने बांटी राशन किट।.
0 Comments । By Black Cat News । 22 May, 2021
समाजसेवियों के सहयोग से डीएम ने बांटी राशन किट।
वृंदावन। कोरोना महामारी की रोकथाम के साथ ही पीड़ितों की मदद के लिए जहां शासन-प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं समाजसेवी लोग व संस्थाएं भी लगातार सहयोग में जुटी हैं। इसी श्रृंखला में गरीब व असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए समाजसेवियों द्वारा पानीगांव पुल सम्पर्क मार्ग स्थित टीएफसी पर 1008 लोगों को निःशुल्क राशन किट का वितरण किया जा रहा है। इस पुनीत कार्य का शुभारंभ शनिवार को डीएम नवनीत सिंह चहल द्वारा जरूरतमंद लोगों को राशन किट का वितरण कर किया गया। जिसमें पहले दिन 100 लोगों को राशन सामग्री प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि टीएफसी पर राशन किट का वितरण प्रतिदिन सुबह 10 से 12 बजे तक किया जाएगा।
Lal Krishna Sharma's Report
BlackCatNews, Mathura