कच्ची दिवार की मकान गिरने से एक बुजुर्ग महिला की हुई मौत 3 लोग हुए घायल ।.
0 Comments । By Black Cat News । 22 May, 2021
कुशीनगर - उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के हाटा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड न. 14 रामपुर महारथ में एक मकान गिरने से एक महिला की मौत हो गई तो 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए । सभी घायलो को हाटा सीएचसी से प्राथमिकी ईलाज के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है ।
आपको बताते चाले कि हाटा नगर पालिका परिषद् के वार्ड न. 14 रामपुर महारथ में पूर्व ग्राम प्रधान गुलाब सिंह पुत्र कपिलदेव सिंह का कच्ची दीवाल का घर गिर जाने से उनकी पत्नी 60 वर्षीय सतधामा सिंह की मलवे में दबकर मौत हो गई । वही इसमे गुलाब सिंह व इनकी 15 वर्षीय पोती शालू पुत्री अजित सिंह , 13 वर्षीय सृष्टि सिंह पुत्री अजित सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए । बताया जा रहा है कि कच्ची दीवाल के पुराने घर की आज साफ-सफाई किया जा रहा था । अचानक पहले दीवाल भरभरा कर गिर गया और ऊपर से छत भी गिर गया । जिसमे चार लोग दब गए थे । अगल - बगल के लोगो के सहयोग से मालवा हटाकर सभी को बाहर निकाला गया तो एक की मौत हो गई थी जबकि 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए थे । सुचना पाकर मौके पर पहुचे नगरपालिका अध्यक्ष ने सभी घायलो को हाटा सीएचसी भेजवाया जहाँ प्राथमिकी ईलाज के बाद हालत गम्भीर बताते हुए डॉक्टरों ने तीनो घायलो को गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया । नगर पालिका अध्यक्ष मोहन वर्मा के सुचना पर तहसीलदार व हाटा कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवाई में जुट गई । वही तहसीलदार ने बताया कि शासन स्तर से जो भी लाभ होगा पीड़ित परिवार को दिया जायेगा । मोहन वर्मा ने पीड़ित गुलाब सिंह के परिवारीजनों को ढाढ़स बढ़ाते हुए कहा कि हमारी पूरी संवेदना आपके परिवार के साथ है ।सबसे पहले घायलो का समुचित ईलाज कराया जाये । इसमे बाद शासन प्रशासन से जो भी लाभ होगा उसे दिलाया जायेगा ।
Guddoo Nishad's Report
BlackCatNews, Kushinagar