बहन की सालगिरह से लौट रही महिला की अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ली जान बच्चे और पति बाल बाल बचे ।.
0 Comments । By Black Cat News । 22 May, 2021
वाराणसी;आदमपुर थाना क्षेत्र के कज्जाकपुरा में गुरुवार की रात अनियंत्रित ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार महिला की जान ले ली। हदासे में पति व दो बच्चे बाल-बाल बच गए। वहीं ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। आदमपुर थाना प्रभारी सिद्धार्थ मिश्रा ने बताया कि 35 वर्षीय ज्योति जायसवाल चेतगंज क्षेत्र की रहने वाली थी।
हादसे में मृत ज्योति कोनिया में बहन की शादी की सालगिरह से पति सुशील जायसवाल व बच्चों के साथ स्कूटी से लौट रही थी। इस बीच ईंट लदे ट्रैक्टर की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे महिला के परिजन ट्रैक्टर ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। इंस्पेक्टर आदमपुर सिद्धार्थ मिश्रा ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। वहीं फरार चलाक की तलाश की जा रही है।
Robin kumar Chaube's Report
BlackCatNews, Varanasi