एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने सांसद सोनिया गांधी को बताया अयोग्य सांसद..
0 Comments । By Black Cat News । 3 August, 2021
एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने आज सोनिया गांधी की योग्यता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। श्री सिंह ने कहा है कि सोनिया गांधी को यदि समझ नहीं है और वे रायबरेली को नहीं संभाल पा रहीं तो उन्हें रायबरेली से इस्तीफा दे देना चाहिए। एमएलसी श्री सिंह ने कहा है कि आर ई डी विभाग ने अमेठी के सांसद को पत्र लिखकर सड़कों के विषय मे सहमति मांगी थी जिस पर अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने सहमति पत्र भेज दिया वहीं रायबरेली सांसद से जब आर ई डी विभाग के अधिशाषीअभियंता ने सहमति मांगी तो उन्होंने सड़कों का प्रस्ताव दे दिया इससे सहज ही सोनिया गांधी की योग्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है। एम एल सी ने सोनिया गांधी को अयोग्य सांसद करार दिया है।
दिनेश सिंह ने कहा है कि पूरे जिले में ग्रामीण इलाकों को खासतौर से तवज्जो दिया जाएगा इलाकों में सड़कों का जाल बिछाया जाएगा ताकि ग्रामीणों को शहर तक आने में दिक्कत ना हो।उन्होंने कांग्रेस को बताया आखरी सांस गिनने वाली राजनीतिक पार्टी।
Sushil Kumar's Report
BlackCatNews, Rae Bareli