युनिटि कल्ब ने वाड नम्बर 23 के पार्षद को सम्मानित।.
0 Comments । By Black Cat News । 19 September, 2022
झारसुगुड़ा- स्थानिय रेल्वे कालोनी में स्थित युनिटी कल्ब अपने सक्रिय सदस्य समाजसेवी जी तथा झारसुगुड़ा। रहे पालिका के र्निवाचित पार्षद जी रमना राव को शुक्रवार की रात रेल्वे कालोनी स्थित कल्ब घर में सम्मानित किया।कल्ब के चैयरमेन गौर सागरके नेतृत्व में गणेश पुजा के समापन के बाद आयोजित एक समारोह में कल्ब के अध्यक्ष प्रेम सागर ,सचिव सन्तोष राम व कोषाध्यक्ष दीपक मेहर ने पार्षद जी रमना राव को झारसुगुड़ा नगर पालिका के वार्ड नम्बर 23 से पार्षद बनने पर उनको सम्मानित किया।इस अवसर पर जी रमना राव ने कहा की वे र्पुव कि भांति ही अपना सेवा कार्य जारी रखेंगे।उन्होंने कहा की युनिटी कल्ब के सभी सदस्यों के साथ रेलवे कालोनी के निशानियों ने जो विश्वास कर मुझे पार्षद चुना है।मैं उनके विश्वास पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करुंगा।इस अवसर पर युनिटी कल्ब के सिनियर मेम्बर हनू को भी सम्मानित किया गया। र्पुव में आयोजित स्टिच कंम्पटिशन में प्रथम रहे विनोद जगदाले,दुसरे स्थान पर रहे दीपक मंडल व तिहरे स्थान पर रहे गौतम मंडल को कल्ब कि ओर से पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया।
Ajay Kumar's Report
BlackCatNews, Jharsuguda