ओडीशा के स्वास्थ मंत्री के ऊपर हमला ।।.
0 Comments । By Black Cat News । 29 January, 2023

आज आज सुबह उड़ीसा के स्वास्थ्य मंत्री श्री नव किशोर दास जी अपने कार्यकर्म में से ब्रजराजनगर के गांधी चौक गए थे
और जैसे ही वह जैसे वहां पहुंचे और अपनी गाड़ी से उतरे तभी एक पुलिसकर्मी ने अपने बंदूक से उन पर हमला कर दिया हमले में उन्हें 4 गोली सीने में लगी है
पुलिसकर्मी का नाम गोपाल दास बताया जा रहा है उन्होंने उन पर हमला किस कारण से किया यह भी जानकारी नहीं मिली है पुलिस इस बारे में जांच पड़ताल कर रही है घायल अवस्था में उन्हें जा चुरा के बड़े हॉस्पिटल लाया गया जहां से उन्हें भुवनेश्वर के लिए स्थानांतरण कर दिया गया है,
Ajay Kumar's Report
BlackCatNews, Jharsuguda