मथुरा एसएसपी ने देर रात किया छाता कोतवाली का औचक निरीक्षण।.
0 Comments । By Black Cat News । 22 May, 2021

मथुरा एसएसपी गौरव ग्रोवर ने देर रात्रि किया छाता थाने का औचक निरीक्षन ।
एसएसपी गौरव ग्रोवर अचानक रात्रि करीब 11:00 बजे छाता कोतवाली पहुंचे।
जहां पर उन्होंने थाने का मौका मुआयना किया ।
शुक्रवार को छाता थाने में पहुंचे ।कप्तान गौरव ग्रोवर ने बताया कि विशेष रूप से कोविड के संक्रमण संबंधित तैयारी तथा पुलिस व्यवस्था की सुचारू व्यवस्था देखने के लिए यह निरीक्षण किया गया है, मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने बताया की लगातार कोविड संबंधी व्यवस्थाओं तथा अपराध के नियंत्रण हेतु यह निरीक्षण किया गया है ।जिसमें पुलिसकर्मी अपने बचाव तथा लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए एवं जो अपराधिक घटनाएं हुई है उनकी समीक्षा की गई है, साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों के मूलभूत सुविधाओं का भी निरीक्षण किया गया है ।जिससे भविष्य में जरूरत पड़ने पर आवश्यक सुधार भी किया जा सके।
इस दौरान छाता थाने के सभी पुलिसकर्मी मुस्तैदी से नजर आए।
Lal Krishna Sharma's Report
BlackCatNews, Mathura