तांत्रिक का शिकार बनी दादरी के रिठौरी गांव निवासी महिला ने पुलिस से मांगी मदद ।.
0 Comments । By Black Cat News । 29 November, 2021
यूपी के बागपत जिले की एक महिला ने तांत्रिक के खिलाफ थाने पर तहरीर दी है। आरोप है कि तांत्रिक ने पति की बिमारी ठीक करने के नाम पर तांत्रिक क्रिया का बहाना बनाया और लाखों रूपये ठग लिये। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
चांदीनगर थाने पहुंची दादरी के रिठौरी गांव निवासी पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पति बिमार चल रहा है। कई साल इलाज कराया लेकिन आराम नहीं लगा। उसको बताया गया कि उसके पति पर उपरी का असर है। जिसका इलाज बागपत जिले के सरफाबाद में एक तांत्रिक करते है। वह अपने पति का इलाज तांत्रिक से कराने लगी। लेकिन तांत्रिक, तांत्रिक क्रिया का बहाना बनाकर उससे पैसे ठगता रहा। काफी समय तक भी जब उसके पति ठीक नहीं हुए तो उसने पैसे वासस देने के लिए कहा। आरोप है कि पैसे वापस मांगने पर तात्रिक ने अपने साथी के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी। पीड़िता ने पुलिस को इसकी शिकायत करते हुए कारवाई की मांग की है। चांदीनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसओ चांदीनगर का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि आखिर मामला क्या है।
Sachin Kumar's Report
BlackCatNews, Prayagraj (Allahabad)