×
Login

मिलावटी खाद्य पदार्थ नहीं रूका तो संबंधित अधिकारियों पर होगी कारवाई। .

0 Comments । By Black Cat News । 29 November, 2021

मिलावटी खाद्य पदार्थ नहीं रूका तो संबंधित अधिकारियों पर होगी कारवाई।

मिलावटी खाद्य पदार्थ नहीं रूका तो संबंधित अधिकारियों पर होगी कारवाई 

यूपी के बागपत जिले में जिलाधिकारी ने बैठक लेकर खाद्य विभाग को फटकार लगायी है। खाद्य सुरक्षा एंव औषधि प्रशासन की बैठक लेकर उन्होंने जिले भर में मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान चलाने के निर्र्देश दिये है। साथ ही बिना लाईसेंस खाद्य पदार्थ बिक्री पर रोक लगा दी है। 

जिलाधिकारी राजकमल यादव सोमवार को कलैक्ट्रेट सभागार में खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन से संबंधित गठित स्टेरिंग समिति की बैठक ली। जिलाधिकारी ने कहा जनपद में कोई भी मिलावटी खाद्य पदार्थ प्रतिष्ठानों द्वारा विक्रय ना किया जाए खाद सुरक्षा के टीम भ्रमण सील रहे मिलावटी करने वालों पर कठोर से कठोर कारवाई की जाए, जिसके क्षेत्र में मिलावटी समान की बिक्री मिलेगी उसके खिलाफ प्रशासनिक कारवाई की जाए

बिना लाइसंेस और पंजीकरण बिक्री पर रोक 

जिलाधिकारी ने खाद सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत सभी खाध कारोबार कार्यकर्ताओं जैसे अनाज, फल, सब्जी, दूध, मिठाई के पदार्थ के थोक व फुटकर विक्रेताओं सभी रेस्टोरेंट, होटल, कैंटीन एवं ढाबा संचालकों ठेले व अस्थाई स्टलों पर खाद पदार्थ कारोबार हेतु खाद्य लाइसेंस अथवा पंजीकरण के निर्देश दिये है। कहा कि बिना खाद्य लाइसेंस अथवा पंजीकरण प्राप्त किए खाद्य कारोबार का संचालन करने वालों पर कार्यवाही की जाए ओर प्लास्टिक का प्रयोग भी बंद हो। 

शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर जारी 

जिलाधिकारी ने खाद पदार्थों की गुणवत्ता की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1800 180 5535 जारी किया है शिकायत होने पर संबंधित एसडीएम ,औषधि निरीक्षक कारवाई करेंगे। 

बैठक में अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, एसडीएम बागपत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनुभव सिंह ,एसडीएम खेकड़ा अजय कुमार ,एसडीएम बड़ौत सुभाष कुमार, अभित अधिकारी अर्चना सहित समस्त खाद सुरक्षा अधिकारी व औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर आदि उपस्थित रहे।

Sachin Kumar's Report
BlackCatNews, Prayagraj (Allahabad)



#

Also Read

×