×
Login

अलीगढ़ 1 लाख का ईनामी शराब माफिया गिरफ्तार, शराब मामले में शातिर इनामी अपराधी ऋषि.

0 Comments । By Black Cat News । 7 June, 2021

अलीगढ़ 1 लाख का ईनामी शराब माफिया गिरफ्तार, शराब मामले में शातिर इनामी अपराधी ऋषि

अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड के बाद मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा पर घटना वाले दिन ₹50000 इनाम घोषित किया था। जिसके बाद पुलिस की 6 टीमें 6 राज्यों में तलाश कर रही थीं।शनिवार को एडीजी आगरा ने 01 लाख का ईनाम घोषित किया था।अलीगढ़ एसएसपी ने 24 घंटे में इस शातिर अपराधी को पकड़ने का टीमों को अल्टीमेटम दिया था।जिसके बाद पुलिस ने इस  शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।अब तक उसके परिवार के पांच लोगों को जेल भेजा जा चुका है। अब तक 17 मुकदमों में हुए 61 गिरफ्तार


यूपी के अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड को लेकर शनिवार को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया था कि जहरीली शराब कांड का मुख्य तस्कर ऋषि शर्मा पर 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था। एडीजी जोन ने इनाम बढ़ाने की घोषणा की गई थी। एसएसपी ने बताया कि ऋषि को गिरफ्तार करने के लिए कई राज्यों में पुलिस दबिश दे रही थी। जिसको आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस अब तक 50000/- का ईनामी विपिन यादव सहित 25000/-के ईनामी मुनीश शर्मा के बाद 25000/- का ईनामी नीरज चौधरी पहले ही अलीगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं। 01 लाख रुपये ईनामी आरोपी ऋषि शर्मा के दो भाईयों, पत्नी, बेटा एवं भांजे को पूर्व में ही पुलिस टीमों द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। अब तक 17 मुकदमों में हुए 61 गिरफ्तार हो चुके है। आपको बता दें कि पुलिस की 6 टीमें 6 राज्यों में दबिशें दे चुकी थी। जिसकी खुद एसएसपी कलानिधि नैथानी लगातार टीमों की मॉनिटरिंग कर रहे थे।


एसपी सिटी और एसपी ग्रामीण की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर बुलंदशहर बॉर्डर से दौराने चैकिंग किया गिरफ्तार तथा स्कार्पियो गाड़ी नं0- UP81 BT 2169 से 540 खाली पव्वे देशी शराब,  279 ढक्कन लाल रंग, 75 ढक्कन महरूम रंग के, 667 ढक्कन सील , 240 रैपर जिनपर गुड ईवनिंग देशी शराब, 500 बार कोड बरामद ।


ऋषि शर्मा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों ने लगभग 500 से ज्यादा नंबरों की कॉल डिटेल खंगाली, इसकी 100 से ज्यादा रिश्तेदारों के यहां रेकी करके जानकारी जुटाई एवं विभिन्न जनपदों में अपने 100 से ज्यादा मुखबिरों को एक्टीवेट किया गया था।


भागने के रास्तों के सीसीटीवी खंगाले इसके पुराने जितने भी मित्र हैं व सहयोगी हैं सभी से सघन पूछताछ की गई तत्पश्चात सटीक सूचना मिलने पर संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया ।


शराब कांड का मुख्य अभियुक्त ऋषि शर्मा पर एडीजी जोन द्वारा एसएसपी अलीगढ़ के अनुरोध पर 01 लाख रुपये का ईनाम रखा गया था।एसएसपी ने कहा कि गिरफ्तार करने वाली टीम ही ईनाम की हकदार ।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त अभियुक्त से सघन पूछताछ करने एवं उसका माननीय न्यायालय से पुलिस कस्टडी रिमांड हेतु अनुरोध करने के लिए आदेशित किया गया है। इसके साथ ही इंटेरोगेशन के लिए अलग से टीम गठित की गई ।


बता दें कि इसकी गिरफ्तारी के बाद अब तक कुल 17 मुकदमों में पिछले 2 दिन में ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद अब तक कुल 61 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

शराब प्रकरण में अब तक गिरफ्तार अभियुक्तों के बयान व निशादेही के आधार पर भारी मात्रा में अपमिश्रित शराब (7476 लीटर अवैध शराब), 540 खाली पव्वा, 6744 नकली ढक्कन बरामद, 3440 से अधिक रेपर बरामद, 5910 Qआर कोड बरामद, 1 हजार लीटर से अधिक स्प्रिट बरामद, 150 से अधिक अवैध शराब की पेटी,  पैकिंग कार्टून सहित सदिंग्ध दस्तावेज बरामद, 04 चार पहिया वाहन सीज किए जा चुके हैं।

अजय कुमार अलीगढ़

Ajay Kumar's Report
BlackCatNews, Aligarh




Also Read

×