×
Login

सड़क दुर्घटना में एक दरोगा सहित चार लोग हुए घायल , जिला अस्पताल में ईलाज जारी ।.

0 Comments । By Black Cat News । 20 May, 2021

सड़क दुर्घटना में एक दरोगा सहित चार लोग हुए घायल , जिला अस्पताल में ईलाज जारी ।

कुशीनगर - उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद के तरयासुजान थाना क्षेत्र स्थित फोरलेन पर अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक सब इंस्पेक्टर समेत चार लोग घायल हो गए । घायलों को पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । शाम करीब चार बजे तरयासुजान थाने पर तैनात 55 वर्षीय एसआई आनंद शंकर सिंह निवासी आजमगढ़ अपने घर से थाने पर आमद कराने जा रहे थे । फोरलेन पर बनवरिया क्रासिंग के पास पहुंचे ही थे कि दूसरी बाइक से टकरा गए। जिसमें दरोगा आनंद शंकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि दूसरी बाइक पर सवार को भी हल्की चोटें आई। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी तमकुहीराज सुनील कुमार सिंह ने घायल एसआई को सीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसके अलावा तमकुही कस्बा निवासी शिवकुमार शर्मा बाइक से सलेमगढ़ से घर आ रहे थे। इसी दौरान एक अन्य बाइक से टकरा गए। जिन्हें फोरलेन के एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया। सीएचसी पर तैनात चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि इससे पूर्व कमलेश निवासी तरयासुजान एवं पंकज निवासी पिपरा मुस्तकील भी सड़क दुर्घटना में घायल हुए हैं। इन सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।

Guddoo Nishad's Report
BlackCatNews, Kushinagar




Also Read

×