हरेंद्र प्रधान और उनके गनर की हत्या के मामले में सुंदर भाटी समेत 12 बदमाशों को कोर्ट ने सुनाई उम्र क.
0 Comments । By Black Cat News । 25 March, 2021
ग्रेटर नोएडा। नियाना गांव में हुए हरेन्द्र प्रधान हत्याकांड में गुुरुवार को कुख्यात सुंदर भाटी एवं उसके 11 साथियों को सूरजपुर जिला न्यायलय ने उम्र कैद की सजा सुनाई हैं। उनकी एक शादी समारोह में बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। फिलहाल, सुंदर भाटी जेल में बंद हैं। हालांकि, सुंदर भाटी को पहले किसी मामले में सजा हुई है। वहीं, अभी तक गवाहों को धमकी देकर बचता रहा है।
बता दें कि, ग्रेटर नोएडा के दादूपुर गांव निवासी हरेंद्र प्रधान की 2015 में नियाना गांव में बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। ये उस दौरान दादूपुर गांव के प्रधान थे। उसी दौरान बदमाशों की गोली लगने से उनका गनर भूदेव शर्मा शहीद हो गया था। भूदेव शर्मा ने बदमाशों पर गोलियां बरसाई थी। जवाबी कार्रवाई के दौरान एक बदमाश भी मारा गया था। दिनदहाड़े हुए इस घटना में तीन की जान गई थी।
इस मामले में पुलिस ने पुलिस ने सुंदर भाटी समेत 13 को आरोपी बनाया था। जिन्हें बाद में जेल भेजा गया। इस मामले में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में कुल 13 आरोपियों के खिलाफ बहस हुई। लंबी चली बहस के बाद जिला न्यायलय ने सुंदर भाटी, सिंहराज, योगेश, ऋषिपाल, बिल्लु, अंकित, कालू, विकास आदि 12 आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई। जबकि एक अन्य आरोपी मनोज को बरी कर दिया। हालांकि, सुंदर भाटी को सजा मिलने के मामले में पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। अभी तक सुंदर भाटी गवाहों को धमकाकर बचता हुआ आ रहा था।
Virendra Kumar Sharma's Report
BlackCatNews, Ghaziabad