मारपीट की घटना में शामिल आधा दर्जन लोगों को भेजा जेल, पुलिस ने दी जानकारी.
0 Comments । By Black Cat News । 26 May, 2021
लिस ने विभिन्न गांवों में मारपीट के घटना शामिल 6 आरोपियों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।इस संबंध में मुजुरी चौकी प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि कमलेश पुत्र कोदई,नौमीनाथ पुत्र परमानंद,पिन्टू पुत्र जवाहिर,प्रेम पुत्र राजेंद्र निवासी मुजुरी,रामनयन पुत्र माधो,रामकरन पुत्र ब्रम्हानंद निवासी जंगल बाकी टुकड़ा नं(14)के खिलाफ 151 सीआरपीसी की धारा में केस दर्ज कर सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Naveen prakash Mishra's Report
BlackCatNews, Maharajganj