×
Login

दिल्ली का हर्ष भाटी 32 बोर अवैध पिस्टल के साथ गिरफतार।.

0 Comments । By Black Cat News । 18 November, 2021

दिल्ली का हर्ष भाटी 32 बोर  अवैध पिस्टल के साथ गिरफतार।

दिल्ली का हर्ष भाटी 32 बोर  अवैध पिस्टल के साथ गिरफतार 

यूपी के बागपत जिले में अवैध असलाह लेकर घूम रहे दिल्ली के हर्ष भाटी को गिरफतार किया गया है। उसके पास से 32 बोर का पिस्टल बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कारवाई की है। 

बागपत जिले में अवैध अस्लाहों को लेकर बागपत कप्तान अपना सख्त रूख बनाए हुए है। क्राईम बैठक मंे सबसे अधिक जोर अवैध असलों की रोकथाम के लिए ही होता है। असलाह को लेकर कप्तान नीरज कुमार जादौन विडियो जारी कर लोगों से अवैध असलाह न रखने की अपील भी कर चुके है। लेकिन अपराधी प्रवृत्ति के लोग पुलिस की अपील नहीं मान रहे। बृहस्पतिवार को बागपत कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने दिल्ली के मौजपूर निवासी एक व्यक्ति हर्ष भाटी को गिरफतार किया है। चैकिन के दौरान गिरफतार किये गये हर्ष भाटी पर 32 बोर की अवैध पिस्टल ओर कारतूस मिले है। पुलिस ने एक गाड़ी भी पकड़ी है जिसकी जांच की जा रही है।  


Sachin Kumar's Report
BlackCatNews, Prayagraj (Allahabad)



#

Also Read

×