अलीगढ़ डीजल डालकर भट्टा मजदूर महिला का अंतिम संस्कार,जहरीली शराब से हुई थी भट्टा .
0 Comments । By Black Cat News । 7 June, 2021
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में जहरीली शराब से मरने वाले लोगों का सिलसिला लगातार चल रहा है।जहां अब तक करीब 108 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो चुकी हैं।तो वही अलीगढ़ के थाना अकराबाद इलाके में जहरीली शराब पीने के बाद कई भट्टा मजदूरों की मौत हो गई थी।जिनमे कई भट्टा मजदूर महिलाएं भी शामिल थी। जिनकी मौत भी इस जहरीली शराब को पीने के बाद हुई थी। इस दौरान बिहार के गया निवासी महिला का अलीगढ़ जिला प्रशासन ने पोस्टमार्टम करा दिया गया। लेकिन पोस्टमार्टम के बाद इन भट्टा मजदूरों के पास उस महिला का दाह संस्कार करने के लिए ना ही पैसे थे और ना ही क्रिया कर्म करने का भी सामान इन लोगों के पास मौजूद नहीं था। जिसके बाद इस म्रतक महिला का कई घंटे तक अंतिम संस्कार करने के लिए शव रखा रहा।जिसके बाद इन भट्टा मजदूरों ने भट्टे के पास के खेतों में रखे इंजन के अंदर से 1 लीटर डीजल निकाल लिया गया।जिसके बाद उस डीज़ल से इस म्रतक महिला की चिता पर उस डीज़ल को डालकर आग लगाते हुए अंतिम संस्कार किया गया। तो वहीं जिला प्रशासन की अनदेखी के चलते महिला की मौत के बाद भी उसको सम्मान नहीं मिल पाया। जिस सम्मान की वो मरने के बाद हकदार थी।
जहरीली शराब से मृतक महिला के शव को डीजल डालकर जलाई चिता
आपको बताते चलें कि अकराबाद थाना इलाके के सिरोही भट्टे पर बिहार के भट्टा मजदूर चाची और उसके भतीजे की जहरीली शराब का सेवन करने के बाद मौत हो गई थी। जिसका शव पोस्टमार्टम के बाद भट्ठा मजदूरों के सौंप दिया गया। जहां भट्टा मालिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा इन भट्टा मजदूरों को अंतिम संस्कार का सामान मुहैया नहीं कराया गया था। जिसके चलते मजदूरों ने डीजल डालकर मृतक तिलवा देवी के शव को जलाते हुए उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
मौत के बाद भट्टा मालिक, मुनीम और ठेकेदार ने कर लिया मोबाईल बंद
जबकि मृतक महिला तिलवा देवी का पति अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। बताया जाता है कि म्रतक महिला तिलवा देवी का शव पोस्टमार्टम के बाद मजदूरों के सुपुर्द कर दिया गया था। जिसके बाद उस भट्टा के मालिक और मुनीम व ठेकेदार ने अपने अपने मोबाइल बंद कर लिए गए थे। जिसके चलते भट्टा मजदूर महिला तिलवा देवी की अंत्येष्टि के लिए काठी आदि का इंतजाम भट्टा मजदूर नहीं कर सके।
मजदूरों ने चारपाई तोड़ महिला का शव रखने के लिए बनाई गई काठी
जिसके बाद इन मजदूरों ने एक चारपाई को तोड़कर उसमे से निकले बांसों से महिला की काठी बनाई गई और उसके बाद शव को नहर के किराने अंत्येष्टि के लिए लेकर पहुंचे।उसके बाद भट्टा मालिक ने उसके शव को जलाने के लिए कुछ लकड़ियां भेज दी गई। जिसके बाद इन मजदूरों ने देखा कि इन लकड़ियों से अंतिम संस्कार नहीं होने वाला तो उन्होंने महिला के शव को उपलो में दबा दिया और डीजल डालकर चिता में आग लगा दी गई।
जिला प्रशासन पर आरोप अंतिम संस्कार करने के लिए नहीं की गई कोई मदद
वहीं मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि भट्टा मालिक एवं जिला प्रशासन ने मृतक महिला का अंतिम संस्कार करने के लिए घी एवं सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई। जिसके चलते उसका अंतिम संस्कार करने के लिए चिता में अग्नि के दौरान डीजल डालकर चिता को आग लगाकर दाह संस्कार किया गया है।
Ajay Kumar's Report
BlackCatNews, Aligarh