दक्षिण के प्रशिद्ध भगवान श्री रँगमन्नार जी को शीतलता देने को आयोजित हुआ बसन्तोसव।.
0 Comments । By Black Cat News । 22 May, 2021
वृन्दावन: विशालतम श्री रँगमन्दिर में पँचदिवसीय बसन्तोत्सव भव्य आयोजन विविध धार्मिक व सांस्कृतिक अनुष्ठानों के साथ किया जा रहा है। दक्षिण शैली के प्रसिद्ध श्री रँगमन्दिर में श्री रामानुज सम्प्रदाय की परम्परानुसार नित्यप्रति दिन उत्सवों की श्रंखला जारी रहती है।ग्रीष्मकाल में ठाकुर श्री रँगमन्नार भगवान को शीतलता प्रदान करने के उद्देश्य से बसन्तोत्सव का भव्य आयोजन मान्यतानुसार आयोजित किया जाता है। ठाकुर जी के चल श्री विग्रह बगीचीमें विराजित किया गये।
परिसर के चारो तरफ खस की टटिया से घिरे परिसर में विराजित ठाकुरजी के श्री विग्रह का शीतल जल से तिरुमन्जन चन्दन का लेपन किया जाता है। ठाकुर जी को सूती वस्त्र धारण कराकर सुंगंधित पुष्पों की माला अर्पित की जाती है। सेवायत रघुनाथ स्वामी ने बताया कि पँचदिवसीय बसन्तोत्सव का समापन मंगलवार को होगा। जिसमे प्रतिदिन शठकोप स्वामी द्वारा रचित 4000 श्लोकों का पाठ किया जाता है।
Lal Krishna Sharma's Report
BlackCatNews, Mathura