मथुरा में भागवताचार्य ने किया 8 साल तक महिला का शोषण ,पीड़िता ने की पुलिस से शिकायत l.
0 Comments । By Black Cat News । 8 April, 2021
सरकार भले ही लाख सख्त कानून बनाये मगर आज भी महिलाओं के साथ शोषण और बलात्कार जैसी घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है ,जवकि धर्म का चोला ओढ़े जो भले ही लोगों के बीच समाज में से बुराइयों को दूर करने की बात कहते है हों मगर समाज में ऐसे आशाराम आज भी मौजूद है जोकि अपने कथाओं में आने बाली महिला भक्तो को ही अपने कुकर्मों का शिकार बना लेते है ऐसा ही मामला आज मथुरा के एसएसपी ऑफिस पर सामने आया जब मथुरा के थाना कोसीकलां इलाके की रहने बाली एक महिला अपनी फरियाद लेकर पहुंची जिसके साथ सुप्रीम कोर्ट के वकील और कोसीकलां थाना की महिला सुरक्षा समिति की अध्यक्ष भी मौजूद थी जिन्होंने बलात्कार की पीड़ित महिला को न्याय दिलाने के लिए एसएसपी को अपनी शिकायत दर्ज कराई है और धर्म का चोला ओढ़कर अधर्म करने बाले भागवताचार्य पंडित नीरज शास्त्री को सजा दिलाने की मांग की है ।
एसएसपी कार्यालय पर अपनी फरियाद लेकर आई इस पीड़िता ने अपनी शिकायत में एसएसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि मेरे पति 8 साल पहले मेरे पति के साथ अचानक एक दुर्घटना हो गई थी जिससे वो घायल हो गए थे जिसके बाद उनके मित्र पंडित नीरज शास्त्री निबासी श्याम कॉलोनी होडल ने मेरे घर आने जाने लगे जिस दौरान नहाते समय घर में फोटो और वीडियो बनाया और फिर फोटो वीडियो सोषल मीडिया में वायरल करने की धमकी देते हुए लगातार 8 साल तक कई जगह ले जाकर जबरन बलात्कार करता था और कहता है कि किसी से शिकायत की तो तुझे सरेआम बदनाम कर दूंगा ।लेकिन अब भागवताचार्य पंडित नीरज शास्त्री ने उसको धमकाते हुए कई लाख रुपए भी हड़प लिए है और लगातार रुपये देने की मांग कर रहा है जिससे दुखी होकर अब उसने पुलिस से अपनी शिकायत दर्ज करने की गुहार लगाई है और आरोपी को शख्त सजा देने के साथ उसे न्याय मिल सके ।।
Lal Krishna Sharma's Report
BlackCatNews, Mathura