×
Login

अजय देवगन के इस लुक ने खींचा सभी का ध्यान अजय देवगन इन दिनों हर तरफ छाए हुए हैं.

0 Comments । By Black Cat News । 17 July, 2021



अजय देवगन के इस लुक ने खींचा सभी का ध्यान अजय देवगन इन दिनों हर तरफ छाए हुए हैं. अजय देवगन की फिल्म भुज - द प्राइड ऑफ इंडिया भी अब जल्द ही रिलीज होने वाली है. लेकिन फिल्म के अलावा अब अजय देवगन के लुक ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. अजय देवगन ब्लैक एंड व्हाइट दाढ़ी और सेट बाल में साइड लुक में नजर आ रहे हैं. उनको ये हेयर लुक दिया है हेयर डिजाइनर आलिम हकीम ने. अजय के इस नए लुक की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस लुक को लेकर कहा जा रहा है कि शायद ये उनकी नई फिल्म थैंक गॉड का है. थैंक गॉड को इंद्र कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं और प्रोडक्शन वर्क भूषण कुमार, आनंद पंडित है. फिल्म शूटिंग मुंबई में कर रहे हैं. इसमें अजय देवगन के साथ रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आएंगे. वही अजय देवगन के वर्क फ्रंट की बात करे तो उनके पास इस समय कई सारी फिल्में हैं.वो गंगूबाई काठियावाड़ी, मे डे, मैदान, गोलमाल 5 में दिखेंगे साथ ही रूद्र - द एज ऑफ डार्कनेस' के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं.

DINESH SHINDE's Report
BlackCatNews, Mumbai (ex Bombay)




Also Watch

×