×
Login

ओंकार सिंह सुसाइड केस में गिरफ्तारी नहोने से धिवक्ताओं ने किया विरोध पर्दशन l.

0 Comments । By Black Cat News । 5 March, 2021

00:00
03:12


मेरठ के अधिवक्ता ओंकार सिंह का सुसाइड प्रकरण आरोपी की गिरफ्तारी न होने की वजह से दिन प्रतिदिन गर्माता जा रहा है,लगातार अधिवक्ताओं के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशाशन पर दबाव बनाया जा रहा है,यहां तक कि अधिवक्ता ओंकार सिंह ने सुसाइड करने से पूर्व एक सुसाइड लैटर छोड़ा था जिसमे भाजपा के एक नेता को अधिवक्ता ओंकार सिंह ने अपनी मौत का जिम्मेदार बताया था।आज इसी प्रकरण में जिला मुज़फ्फरनगर में भी पश्चिम उत्तर प्रदेश के आह्वान पर समस्त अधिवक्ताओं ने अपने अपने चैम्बरों की तालाबन्दी करते हुए विरोध प्रकट किया,ओर साथ ही जल्द से जल्द मुल्जिमान की गिरफ्तारी की मांग उठाई।इस दौरान अधिवक्ताओं ने बताया कि आज के समय मे यहां अधिवक्ता भी सुरक्षित नही है,एक हमारे अधिवक्ता ओंकार सिंह जो बहुत सज्जन व्यक्ति थे,उन्हें प्रताड़ित किया गया,ओर उन्होंने मरने से पूर्व एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमे आरोपी का नाम है।इस पूरे प्रकरण में मुकदमा भी लिखा जा चुका है लेकिन अभी तक मुल्जिमान की गिरफ्तारी नही हो पाई है।अधिवक्ता ओंकार सिंह पर इतना दबाव बनाया गया कि उन्होंने आत्महत्या कर ली।

ANKUSH PAL's Report
BlackCatNews, Meerut




Also Watch

×