×
Login

शुक्रवार (16 जुलाई) की सुबह अभिनेत्री सुरेखा सिकरी का निधन हो गया है.

0 Comments । By Black Cat News । 16 July, 2021



अभिनेत्री सुरेखा सिकरी का निधन हो गया है.  उनकी उम्र 75 साल थी. शुक्रवार (16 जुलाई) की सुबह दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया. एक्ट्रेस लंबे वक्त से बीमार चल रही थीं.  2020 में सुरेखा सीकरी को ब्रेन स्ट्रोक आया था. तभी से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. इससे पहले 2018 में सुरेखा सीकरी को पैरालाइटिक स्ट्रोक आया था. सुरेखा सीकरी ने नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ऐक्टिंग में ग्रैजुएशन किया था. उन्हें फिल्म 'तमस', 'मम्मो' और 'बधाई हो' के लिए 3 बार नैशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था. सुरेखा सीकरी ने बहुत फिल्मों, सीरियल्स और नाटकों में काम किया है. सुरेखा सीकरी ने बालिका वधू में दादीसा का रोल किया था. इस रोल में सुरेखा को काफी पसंद किया गया था.

DINESH SHINDE's Report
BlackCatNews, Mumbai (ex Bombay)




Also Watch

×